Fellowship Hindi

 

Click here for English

 

फ़ैलोशिप का परिचय

भारत के कई युवा आजीविका के दबाव के चलते पढ़ाई ख़त्म करने के ठीक बाद ही काम करना शुरू कर देते हैं जिससे उन्हें स्वयं और अपने इर्द-गिर्द के समाज को गहराई से समझने और जानने का कोई मौक़ा नहीं मिलता। इसके चलते वे देश-दुनिया की व्यापक समझ नहीं बना पाते और एक समालोचनात्मक दृष्टिकोण विकसित नहीं कर पाते और इस तरह कई होनहार युवा समाज से एक सार्थक जुड़ाव क़ायम नहीं कर पाते।

 

सामाजिक जुड़ाव को प्रोत्साहित करने के इरादे से इनलैक्स शिवदासानी फ़ैलोशिप स्नातकों और शुरुआती या मिड-करीयर पेशेवरों को वह आत्म-विश्वास और आर्थिक सम्बल प्रदान करेगी जिससे कि वे स्वतंत्र होकर एक वैकल्पिक जीवनशैली की सम्भावनाएँ तलाश सकें। इस फ़ैलोशिप के माध्यम से युवा सामाजिक रूप से प्रासंगिक मुद्दों पर काम करते हुए सार्वजनिक जीवन में अपनी भागीदारी निभा पाएँगे।

 

इस फ़ैलोशिप में युवाओं को उन्हीं के चुने हुए एक मार्गदर्शक (Mentor) के साथ काम करने और एक ऐसी प्रक्रिया से ख़ुद को जोड़ने का मौक़ा मिलेगा जिसमें उनका ज्ञान और अनुभव सामाजिक बदलाव का ज़रिया बनेगा। यह फ़ैलोशिप सभी फ़ैलोज़ को सामाजिक विविधता को समझने और अपने काम में उस विविधता का सम्मान करने तथा अपनी रुचि के जनहित के मुद्दों से उम्र भर जुड़े रहने का मौक़ा देगी।

 

यह काम कई तरीक़ों का हो सकता है, जैसे: ऐक्शन-ऑरीएंटेड शोध, जनहित के मुद्दों पर क़ानूनी पैरवी, ज़मीनी/जनहित के मुद्दों पर पत्रकारिता, प्राकृतिक संरक्षण, अल्प-संख्यकों के अधिकार, सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था, आर्काइव बनाना या क्षीण होती कलाओं, भाषाओं, संस्कृतियों को पुनर्जीवित करना या उन पर रिपोर्ट करना आदि। (आर्ट इंस्टॉलेशन या फ़ोटो बुक आदि पर काम करने के इच्छुक आवेदक इस फ़ैलोशिप के लिए योग्य नहीं होंगे, वे इनलैक्स फ़ाइन आर्ट्स अवार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी विस्तृत जानकारी यहाँ उपलब्ध है।)

 

इस फ़ैलोशिप के 2022 और 2023 के फ़ैलोज़ के संक्षिप्त प्रोफ़ाईल इस लिंक पर उपलब्ध हैं।
लिंक 1
लिंक 2

 

यह फ़ैलोशिप अवसर की समानता, सामाजिक समावेश, अभिव्यक्ति की आज़ादी और व्यक्तिगत तथा संवैधानिक अधिकारों के सम्मान के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
पात्रता

निम्न दो श्रेणियों में अधिकतम 12 (बारह) फ़ैलोशिप प्रदान की जाएँगी:
1. स्नातक: स्नातक डिग्री प्राप्त कर चुके आवेदक जिनका जन्म 1 जनवरी, 1994 या उसके बाद हुआ है, वे इसके लिए पात्र होंगे।; तथा
2. शुरुआती या मिड-करीयर पेशेवर: कम-से-कम तीन साल का प्रासंगिक अनुभव रखने वाले आवेदक जिनका जन्म 1 जनवरी, 1989 या उसके बाद हुआ है, वे इसके लिए पात्र होंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदकों को बराबर अवसर दिया जाएगा। भारत में वर्तमान में रहने वाले भारतीय नागरिक ही इस फ़ैलोशिप के लिए पात्र होंगे। अकादमिक या शोध कार्य के लिए किसी संस्थान से सम्बद्ध लोग इस फ़ैलोशिप के लिए पात्र नहीं होंगे।

 

फ़ेलोशिप राशि*

फ़ैलो जहाँ रहते और काम करते हैं उसी के मुताबिक़ उनका मानदेय तय होगा:
1) यदि फ़ैलो “X” श्रेणी के इलाक़े में रहते और काम करते हैं – 45,000₹ प्रति माह।
2) यदि फ़ैलो “Y” श्रेणी के इलाक़े में रहते और काम करते हैं – 35,000₹ प्रति माह।
3) यदि फ़ैलो “Z” श्रेणी के इलाक़े में रहते और काम करते हैं – 25,000₹ प्रति माह।

(कृपया ध्यान रखें कि फ़ैलोशिप की राशि सम्बंधी अंतिम निर्णय फ़ाउंडेशन के विवेकाधीन है।)

 

कुछ विशेष मामलों में फ़ैलो द्वारा किए जा रहे किसी ख़ास प्रोजेक्ट के लिए अधिकतम 20,000₹ की अतिरिक्त सहायता का प्रावधान भी रखा गया है हालाँकि इसकी स्वीकृति फ़ैलो द्वारा भेजे गए विस्तृत प्रस्ताव और ख़र्च सम्बंधी ब्यौरे आदि पर विचार कर केस-बाई-केस दी जाएगी।

 

इस फ़ैलोशिप की अवधि दो साल होगी बशर्ते कि फ़ैलो का काम परिवीक्षा (Probation) अवधि तथा त्रैमासिक और अर्ध-वार्षिक मूल्याँकन में संतोषजनक पाया जाए। परिवीक्षा की अवधि फ़ैलोशिप के शुरुआती छः महीने होंगे। मानदेय का भुगतान अग्रिम तौर पर हर तीन माह में होगा। मानदेय का भुगतान फ़ैलो द्वारा अपनी तिमाही रिपोर्ट भेजने के बाद ही होगा जिसमें वे स्वयं अपनी प्रगति का मूल्याँकन प्रस्तुत करेंगे। फ़ाउंडेशन को भेजे जाने से पहले इन प्रगति रिपोर्टों की समीक्षा और इन पर टिप्पणी फ़ैलो के मार्गदर्शक (Mentor) द्वारा की जाएगी। फ़ैलो के मार्गदर्शक द्वारा एक अलग अर्ध-वार्षिक रिपोर्ट भी भेजी जानी होगी।

 

आवेदन की प्रक्रिया और ज़रूरतें:

आवेदन की प्रक्रिया हमें आपकी उम्मीदवारी को परखने में मदद करेगी और हम यह देख सकेंगे कि आपकी सोच/दृष्टि इस फ़ैलोशिप के लक्ष्य से किस हद तक मेल खाती है। कृपया नीचे लिखे सभी बिंदुओं के उचित जवाब दें अन्यथा आपके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदकों से अपेक्षा है कि वे निम्नलिखित पाँच दस्तावेज़ सौंपें:

 

1) कार्य योजना (Work Plan) जिसमें निम्न बिन्दुओं का अनिवार्यतः पालन किया जाए:
• आवेदक द्वारा फ़ैलोशिप की अवधि के दौरान प्रस्तावित काम (या शोध) का एक उचित शीर्षक सहित संक्षिप्त विवरण।
• प्रस्तावित काम (या शोध) के अपेक्षित परिणाम/प्रभाव।
• कार्य योजना का विवरण 1,000 शब्दों से अधिक ना हो।

 

2) उद्देश्य का कथन/विवरण (Statement of Purpose) जिसमें निम्न बिन्दुओं का अनिवार्यतः पालन किया जाए:
• आपका काम सामाजिक बदलाव में कैसे योगदान देगा?
• आप अपने चुने हुए मुद्दे पर सार्वजनिक विमर्श में कैसे योगदान देंगे? इसमें आप विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे पत्र-पत्रिकाओं के लिए लेखन, रिपोर्टों का प्रकाशन, फ़िल्म बनाना, फ़ोटोग्राफ़ी, ब्लॉगिंग, आरकाइविंग (अभिलेख तैयार करना), नाटक आदि।
• उद्देश्य का कथन/विवरण 1,000 शब्दों से अधिक ना हो।

 

3) मार्गदर्शक द्वारा उनके आधिकारिक लेटर-हेड पर दिया समर्थन पत्र (Letter of Endorsement) जिसमें निम्न बिन्दुओं का अनिवार्यतः पालन किया जाए:
• मार्गदर्शक (Mentor) के कार्यानुभव का संक्षिप्त ब्यौरा।
• मार्गदर्शक के सम्पर्क सूत्र (ईमेल एवं आधिकारिक पता)।
• मार्गदर्शक द्वारा यह कथन कि वे आवेदक की कार्य-योजना का समर्थन क्यों करते हैं।
• मार्गदर्शक आवेदक के काम की देखरेख/पर्यवेक्षण की सहमति देने के साथ-साथ आवेदक की तिमाही और सालाना प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर उस पर टिप्पणी देने के लिए भी अपनी सहमति जताएँ।

 

4) सिफ़ारिश/अनुशंसा पत्र (Letter of Recommendation):
• एक ऐसे व्यक्ति का उनके आधिकारिक लेटर-हेड पर लिखा सिफ़ारिशी पत्र भी सौंपना होगा जिसने आवेदक के काम की न्यूनतम छः महीने तक निगरानी की हो। यह व्यक्ति आवेदक का मार्गदर्शक नहीं बल्कि कोई अन्य व्यक्ति होना चाहिए।
• वे आवेदक जिन्होंने हाल ही स्नातक की उपाधि प्राप्त की है वे अपने किसी शिक्षक द्वारा लिखा सिफ़ारिशी पत्र सौंप सकते हैं।

 

5) Résumé (जिसमें आपकी शिक्षा, काम-काज, अनुभव, सम्पर्क आदि से सम्बंधित जानकारी हो।)

 

आवेदन करने के लिए निम्न गूगल फ़ॉर्म को भरें: यहाँ क्लिक करें

 

आवेदन प्रक्रिया की समय-सीमा
• आवेदन 15 जनवरी 2024 (11:59 PM IST) तक स्वीकार किए जाएँगे।
• शॉर्ट-लिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची मार्च के पहले सप्ताह तक घोषित कर दी जाएगी और उसके बाद एक पखवाड़े के भीतर इन उम्मीदवारों को चयन समिति के समक्ष अंतिम साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित फ़ैलोज़ की घोषणा मार्च के आख़िरी सप्ताह तक कर दी जाएगी और उनसे यह अपेक्षा होगी कि वे 1 मई 2024 से अपना काम शुरू कर दें।

 

फ़ेलोज़ से अपेक्षाएँ:

1. इनलैक्स शिवदासानी फ़ाउंडेशन के साथ किए क़रार-नामे (Contract) की शर्तों और नियमों के मुताबिक़ दो वर्षों की अवधि तक काम करने की प्रतिबद्धता।
2. फ़ैलोज़ से अपेक्षा है कि वे अपना काम शुद्ध अंतःकरण और अपनी पूर्ण क्षमताओं के अनुसार करेंगे तथा नैतिकता, सामाजिक समावेश और निष्पक्षता के उच्चतम मानकों पर खरे उतरेंगे।
3. फ़ैलोज़ से अपेक्षा है कि वे अपनी सम्बद्ध संस्था/संगठन की कार्य नीतियों का पालन करेंगे।
4. फ़ैलोज़ अपनी हर तिमाही की प्रगति रिपोर्ट समीक्षा के लिए फ़ाउंडेशन को भेजेंगे। इन रिपोर्टों की अग्रिम समीक्षा और इन पर टिप्पणी उनके मार्गदर्शक (Mentor) द्वारा की जाएगी।
5. फ़ैलो अपने काम की एक सालाना प्रेज़ेंटेशन देंगे।
6. फ़ैलोज़ अपने काम के परे भी अपनी समझ विकसित करने और देश-समाज की व्यापक समझ बनाने के लिए फ़ैलोशिप के अपने अन्य साथियों के काम से भी जुड़ेंगे और फ़ाउंडेशन द्वारा समय-समय पर आयोजित चिंतन कार्यशालाओं में हिस्सा लेकर इनमें भी अपना योगदान देंगे। यह अनिवार्य है।

 

सम्पर्क सूत्र:

आप हमें fellowships@inlaksfoundation.org पर लिख सकते हैं। ध्यान दें कि हम आपके आवेदन के स्टेटस सम्बंधी किन्हीं व्यक्तिगत सवालों का जवाब नहीं दे पाएँगे।

 

घोषणा एवं निजता

कृपया ध्यान दें कि आवेदन भेज कर आप यह घोषित करते हैं कि आपके द्वारा दी गई समस्त जानकारी/तथ्य आपकी व्यक्तिगत जानकारी एवं विश्वास में पूर्ण रूप से सत्य हैं और इनमें कुछ भी छिपाया या मनगढ़ंत अथवा तोड़-मरोड़ कर नहीं पेश किया गया है। साथ ही आप यह भी घोषित करते हैं कि कभी किसी आपराधिक मुक़दमे में आपको दोषी क़रार नहीं दिया गया है और ना आपके ख़िलाफ़ कोई अपराध सम्बंधी कार्यवाही लम्बित है। यदि आवेदन पत्र में दिए गए कोई विवरण/तथ्य ग़लत पाए जाते हैं तो बिना किसी भुगतान के आपकी फ़ैलोशिप समाप्त कर दिए जाने के लिए आप स्वयं ज़िम्मेदार होंगे।

 

साथ ही, आप फ़ाउंडेशन द्वारा इस फ़ैलोशिप के संचालन और प्रबंधन के लिए अपना डेटा इस्तेमाल किए जाने की सहमति देते हैं। आपके डेटा का निम्न तरीक़ों से इस्तेमाल हो सकता है:
I. फ़ैलोज़ की शॉर्ट-लिस्ट या फ़ाइनल लिस्ट की घोषणा करते समय आपका नाम और अन्य जानकारी ऑनलाइन प्रकाशित करना।
II. फ़ैलोशिप की अवधि के दौरान फ़ाउंडेशन की वेब-साइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया चैनल्ज़, अलम्नाई मेलिंग लिस्ट या अन्य प्रकाशनों आदि में फ़ैलो, उनके काम या उनके काम के प्रभाव/परिणामों पर सामग्री प्रकाशित करना। फ़ाउंडेशन को यह अधिकार होगा कि वे फ़ैलोशिप अवधि ख़त्म हो जाने के बाद भी यह सामग्री प्रकाशित कर सकेंगे।
III. फ़ैलो के काम या काम के परिणामों/प्रभावों सम्बंधी डेटा/जानकारी फ़ाउंडेशन के साथ जुड़ने वाले लोगों या सहभागी संस्थाओं के साथ साझा की जा सकेगी और फ़ैलोशिप कार्यक्रम के दौरान आमुखीकरण (ऑरीएंटेशन) या चिंतन कार्यशालाओं में अन्य फ़ैलोज़ से भी साझा की जा सकेगी।

 

आपके डेटा को किसी थर्ड पार्टी को नहीं बेचा जाएगा और ना ही किसी व्यावसायिक उद्देश्य के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

 

*अपने इलाक़े की श्रेणी जानने के लिए निम्न दस्तावेज़ को देखें:
https://doe.gov.in/sites/default/files/21-07-2015H.pdf

 

COPYRIGHT © 2017. INLAKS SHIVDASANI FOUNDATION. JOMEL & ZOYA KATHAWALA